
Title: Pacific Rim 2013 Hindi
IMDB Ratings: 6.9/10
Released Date: July 12, 2013 (United States)
Genres: Action, Adventure, Sci-Fi
Director: Guillermo del Toro
Writers: Travis Beacham, Guillermo del Toro
Stars: Idris Elba, Charlie Hunnam, Rinko Kikuchi
STORY LINE
दोस्तों अगर आप एक एलियन राच्छसो वाली मूवी देखना चाहते है तो आप Pacific Rim मूवी देख सकते है दोस्तो Pacific Rim जो रिलीज हुई थी 2013 में यह एक साइंस-फिक्शन एक्शन मूवी है जिसमे आपको इन्शान और एलियन की लड़ाई दिखाई गई है
बात करे कहानी की तो इस मूवी की कहानी सुरु होती है पृथिवी से जंहा प्रशांत महासागर के तल में एक दरार हो गई है और इस दरार से विशालकाय राछस निकलते है जिन्हें Kaiju कहा जाता है जो निकल कर पृथ्वी पर कहर बरसाने लगते है और इतने बड़े राच्छसो से लड़ने के लिए पूरी दुनिया एक साथ मिलकर एक नया अथियार बनते है जिन्हें Jaegers कहा जाता है यह एक बड़े आकार के रोबोट होते है जिन्हें दो इंसान मिलकर चलते है और इन्हें चलने वाले इंसान Drift नामक प्रोसेस से जोड़ा जाता है जिससे वे मानसिक रूप से एक-दूसरे से जुड़ जाते है
Screenshots
और एक युद्ध मे दो अनुभवी पायलेट Raleigh और Becket होते है जो भाई होते है जिसमे एक मारा जाता है और जब सालो बाद Jaegers रोबोट को बेकार मान कर बड़ी बड़ी दीवारे बनाने लगते है और इसे देखकर आखरी बार मार्सल एक बार फिर Raleigh को बुलाकर लड़ाई के लिए भेजते है जिसमे इस बात इसके साथ एक दूसरी पायलेट Mako Mori के साथ भेजते है जो एक जपानी महिला है जिसका परिवार कैजु के अटैक में खत्म हो चुका है और दूसरी तरफ एक वैज्ञानिक Dr. Newton और Hermann एक खतरनाक प्रयोग करते हैं जिससे वे Kaiju के दिमाग से जुड़ने का प्रयोग करते है और ओ जुड़ भी जाते है जिसके बाद बता चलता है कि ये जो हमले हो रहे है ओ एक उन्नत एलियन प्रजाति करवा रही हैं और मूवीज के अंत मे दिखया जाता है कि इंशनो का रोबोट उस Breach के पास पहुच जाता है और उसे नष्ट कर देता है